रामबन में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

जम्मू में आज फिर मौसम में बदलाव होगा। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार सुबह जम्मू क्षेत्र के कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना है। कुछ हिस्सों में शाम तक बारिश जारी रह सकती है, लेकिन इसकी तीव्रता सुबह के समय सबसे अधिक होने की उम्मीद है।

रामबन में भूस्खलन से हाईवे बंद

रविवार को भी इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है और शाम तक बारिश जारी रहने की संभावना है। वहीं, यह भी अनुमान जताया गया है कि जम्मू में रविवार को बिजली गिरने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक, रामबन में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश और भूस्खलन हुआ। जिसके कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। हालांकि नगर निगम की टीम जल्द से जल्द रास्ता खोलने में जुट गई है।

25 जुलाई तक मौसम में जारी रहेगा उतार-चढ़ाव

जानकारी के मुताबिक, जम्मू में आगामी 25 जुलाई तक मौसम में उतार चढ़ाव जारी रहेगा। वहीं, बीते दिन प्रदेश के कई इलाकों में बारिश देखी गई। कल प्रदेश में न्यूनतम तापामन 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here