आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि जो लोग भी आतंकियों को शरण देंगे उनकी संपत्ति को जब्त किया जाएगा। रविवार को सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के बिशेंबर नगर में एक मुठभेड़ के दौरान दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया था। ये दोनों आतंकवादी जिस घर में छिपे थे उस घर को भी जब्त किया जाएगा। कश्मीर में सक्रिय आतंकियों की संख्या लगातार कम हुई है। पुलिस, सेना व सीआरपीएफ इस संख्या और कम कर देगी। सुरक्षाबलों पर हमले का करारा जवाब दिया जा रहा है।
श्रीनगर का बिशेंबर अति संवेदनशील क्षेत्र है। यह लाल चौक से महज दो किलोमीटर और श्रीनगर के मैसूमा से डेढ़ किलोमीटर के पास स्थित है। इस पूरे क्षेत्र में सुरक्षाबलों के कैंप हैं। डल गेट भी पास है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में होटल भी हैं। चार अप्रैल को आतंकी हमले के बाद मैसूमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।
हालांकि, यह आतंकी किसे निशाना बनाने जा रहे थे, इसका कोई स्पष्ट जिक्र नहीं किया गया है। दोनों आतंकियों के इस क्षेत्र में घुसने के बाद उन्हें मार गिराना सुरक्षाबलों की एक बड़ी सफलता है।
आपको जानकारी हो कि सुरक्षाबलों ने श्रीनगर को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम करते हुए गत रविवार को मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के टाप कमांडर सहित दो आतंकी मार गिराए। दोनों आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले थे और श्रीनगर के अति संवेदनशील इलाके में छिपे थे। ए श्रेणी के इन दोनों आतंकियों के पास से फर्जी आधार कार्ड मिले हैं। मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस के दो और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।