कोरोना के खिलाफ जारी जंग में जम्मू जिला 45 प्लस से अधिक आयु के टीकाकरण में सौ फीसदी लक्ष्य पूरा कर जम्मू-कश्मीर में शत-प्रतिशत टीका लगवाने वाला पहला जिला बन गया है। सबसे कम कुपवाड़ा जिले में 27.70 फीसदी टीकाकरण हुआ है। पूरे प्रदेश में अब तक 62.66 फीसदी लोगों को टीका लग चुका है।
सरकारी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जम्मू में वीरवार को 2167 लोगों को टीका लगने के साथ 572994 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। जम्मू संभाग में उधमपुर में 64.35, राजोरी में 55.69, कठुआ में 67.98, पुंछ में 58.28, रामबन में 68.19, डोडा में 49.21, किश्तवाड़ में 66.76, रियासी में 55.63 व सांबा में 94.90 फीसदी टीकाकरण का काम पूरा हो चुका है। जम्मू संभाग में 88.64 प्रतिशत टीकाकरण हो गया है। इसी प्रकार कश्मीर संभाग में शोपियां में सबसे अधिक 97.72 फीसदी लोगों ने टीका लगवाया है। अनंतनाग में 51.13, कुलगाम-58.94, पुलवामा-49.87, श्रीनगर-35.72, बडगाम-65.48, बारामुला-62.96, बांदीपोरा-67.60, व गांदरबल में 96.47 फीसदी लोग टीका लगवा चुके हैं। कश्मीर संभाग में 45 साल से ऊपर वालों के टीकाकरण का प्रतिशत 61.35 फीसदी है।
राष्ट्रीय औसत से बेहतर है प्रदेश में टीकाकरण
जम्मू कश्मीर में टीकाकरण की स्थिति राष्ट्रीय औसत से अधिक है। राष्ट्रीय औसत 32.17 प्रतिशत है जबकि जम्मू-कश्मीर में 62.66 फीसदी। जम्मू संभाग में 2862436 तथा कश्मीर में 1339720 लोगों ने टीका लगवाया है। सरकार का कहना है कि इस समय पूरा जोर टीकाकरण के साथ ही कोरोना को लेकर स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर है। इसमें बेडों की संख्या के साथ ही ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट बढ़ाने पर जोर है।