कश्मीर: नूपुर शर्मा प्रकरण, विरोध में श्रीनगर का बाजार रहा बंद

पूर्व भाजपा नेता नुपुर शर्मा के बयान के विरोध में शुक्रवार को श्रीनगर सहित घाटी के कुछ अन्य हिस्सों में बाजार और कारोबार बंद है। हालांकि, यातायात व्यवस्था जारी है, लेकिन शहर में अधिकतर दुकानें और मुख्य बाजार बंद हैं। चौक-चौराहों पर पुलिस और सुरक्षाबल के जवान तैनात हैं। वहीं, श्रीनगर में सुरक्षा को देखते हुए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।

Srinagar Shutdown

लोगों का कहना है कि पैगंबर मोहम्मद के बारे में कहे गए शब्द बेहद निंदनीय हैं। तत्काल नुपुर शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए। देश में सभी धर्मों के लोग मोहब्बत और अमन से रहते हैं। लेकिन, नुपुर शर्मा के बयान ने आपसी सौहार्द बिगाड़ने का काम किया है।

Srinagar Shutdown

वहीं, नुपुर शर्मा के बयान के विरोध में जम्मू- कश्मीर की चिनाब वैली में शुक्रवार को  माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इस मामले में गुरुवार को भद्रवाह में प्रदर्शन दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे। तनाव के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर भारी फोर्स की तैनाती की गई है। भद्रवाह, रामबन और किश्तवाड़ में कर्फ्यू लागू है।

Srinagar Shutdown

प्रशासन का कहना है कि विरोध-प्रदर्शन और कुछ सांप्रदायिक मुद्दे पर तनाव के बाद कर्फ्यू लगा दिया है। पुलिस के अनुसार, भड़काऊ बयानबाजी को लेकर कानून के तहत कार्रवाई की गई है। भद्रवाह थाने में चार मामले दर्ज किए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जो कोई कानून अपने हाथ में लेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। 

Srinagar Shutdown

भद्रवाह में हुआ पथराव
शुक्रवार को भद्रवाह में कुछ लोग प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरे। बताया जा रहा है कि यहां भीड़ को बेकाबू होता देख सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। वहीं, भीड़ की तरफ से पथराव किया गया। पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में कर ली गई है। भद्रवाह में इस मामले को लेकर अब तक चार एफआईआर दर्ज की गई हैं।

Srinagar Shutdown

कौन हैं नुपुर शर्मा
नुपुर शर्मा भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता रही हैं। वह पेशे से वकील हैं और विदेश से अर्थव्यवस्था और कानून की पढ़ाई कर चुकी हैं।  पैगंबर पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में भाजपा ने नुपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। लेकिन, इसे लेकर देशभर में मुस्लिम समुदाय विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। लोग नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी के लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here