दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां में आतंकवादियों ने मंगलवार को सुरक्षाबलों पर हमला किया। शोपियां जिले के हरपोरा बटागुंड इलाके में एक सुरक्षा बल पर आतंकियों ने गोलीबारी की। गनीमत रही कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
शीर्ष सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बल पर दूर से ही गोलियां चला दीं, जिसका जवाब सुरक्षा बलों ने तुरंत दिया। इसके बाद आतंकी फरार हो गए। इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। इस बीच सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।
इससे पहले सोमवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने गैर मुस्लिम पुलिस कर्मियों को निशाना बनाकर हमला किया। इसमें एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने बताया कि काकापोरा रेलवे स्टेशन के बाहर एक दुकान पर चाय पीने आए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो जवानों सब इंस्पेक्टर देवराज व हेड कांस्टेबल सुरिंदर सिंह को निशाना बनाकर पहले से घात लगाए आतंकियों ने काफी करीब से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।
हमले के तत्काल बाद पूरे इलाके को घेरकर सुरक्षा बलों ने व्यापक पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। आतंकियों की ओर से दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों, आम नागरिकों व गैर कश्मीरी मजदूरों पर इस महीने 18 दिन में हमले की यह सातवीं घटना रही।