शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अभी कुछ आतंकियों के घिरे होने की सूचना है और अभियान जारी है।
कल शोपियां के तुर्कवांगम में आतंकियों के होने की जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। घेरा सख्त होता देख आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में अब भी दो से तीन आतंकी मौजूद हैं।
उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। सभी प्रकार की आजावाही को रोक दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों को पकड़ने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां की गई हैं।