हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री कंगना रणौत मंगलवार को माता वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाने भवन पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने माता के दर्शन किए, और बुधवार को दिव्य आरती में भी शामिल होने की योजना बनाई। वहीं, कुछ समय बाद मशहूर संगीतकार और गायक हिमेश रेशमिया ने भी भवन पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया।
अभिनेत्री कंगना रनौत दोपहर करीब दो बजे धर्मनगरी कटड़ा पहुंचीं। कुछ देर आराम करने के उपरांत दोपहर करीब तीन बजे वह हेलिकॉप्टर से मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना हुईं। सांझी छत हेलीपैड पर पहुंचकर कंगना ने पैदल ही माता के भवन तक का रास्ता तय किया। जानकारी के मुताबिक कंगना रात को भवन पर ही रुकेंगी।
कंगना की योजना बुधवार तड़के आयोजित होने वाली माता की दिव्य आरती में शामिल होने की है। यह आरती मां वैष्णो देवी की पवित्र पिंडियों के सामने की जाती है। इस आरती में शामिल होकर कंगना अपने परिवार की सुख शांति और अपनी सफलता की कामना करेंगी। बुधवार दोपहर को वह कटड़ा वापस आकर जम्मू के लिए रवाना होंगी।