केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह हवाई अड्डे पर मंगलवार को युवा प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जी20 शिखर सम्मेलन के तहत वाई 20 बैठक 26 से 28 अप्रैल तक लेह में होगी। इसमें जी 20 देश व अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के वाई-20 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। तीन दिवसीय वाई20 प्री समिट में भाग लेने के लिए युवा आज लेह पहुंचे हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि लद्दाख के लिए वी20 बैठक की मेजबानी करना गर्व का क्षण है। इस प्रमुख आयोजन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 28 अप्रैल को विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों को धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों सहित विभिन्न स्थानों पर भी ले जाया जाएगा। इसके बाद प्रतिनिधि 29 अप्रैल को नई दिल्ली लौट जाएंगे।
लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद यह पहली यहां बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठक होने जा रही है। है।
इसके लिए लेह के मुख्य बाजार, सड़कों और महत्वपूर्ण धार्मिक और ऐतिहासिक स्थानों के सौंदर्यीकरण किया गया है। लद्दाख की अनूठी संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित किया जा रहा है।