जम्मू-कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई डीसी का तबादला

जम्मू-कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। देर रात जारी आदेश में 16 आईएएस समेत 27 प्रशासनिक अफसर बदले गए। इसके तहत मंडलायुक्त से लेकर कई जिलों के डीसी बदले गए हैं। मंडलायुक्त डा. राघव लंगर को योजना व निगरानी विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। इनके स्थान पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार को भेजा गया है। वह मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी के अतिरिक्त सीईओ का भी कार्यभार संभालेंगे। अंशुल गर्ग श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के नए सीईओ होंगे। 

आदेश के अनुसार छुट्टी से लौटने पर सुषमा चौहान को जीएडी में रिपोर्ट करने को कहा गया है। बारामुला के डीसी भूपिंदर कुमार को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बनाया गया है। जम्मू नगर निगम की कमिश्नर अवनी लवासा डीसी जम्मू, डा. सैयद सेहरिश असगर डीसी बारामुला, कठुआ के डीसी राहुल यादव जम्मू नगर निगम के आयुक्त होंगे। गांदरबल की डीसी कृतिका ज्योत्सना डीसी उधमपुर, उप राज्यपाल सचिवालय में अतिरिक्त सचिव व निदेशक सूचना राहुल पांडेय को डीसी कठुआ बनाया गया है।

देवांश यादव-एमडी जेके ट्रेड प्रमोशन आर्गेनाइजेशन, मिंगा शेरपा-एडीसी जम्मू, आयुषी सूदन-सीईओ आयुष्मान भारत, श्यामबीर-डीसी गांदरबल, अक्षय लाब्रू-उप राज्यपाल सचिवालय में अतिरिक्त सचिव व निदेशक सूचना बनाए गए हैं। अंकिता कार को अतिरिक्त आयुक्त स्टेट टैक्स के पद पर भेजा गया है।ट्रांसपोर्ट कमिश्नर प्रदीप कुमार को निदेशक संग्रहालय, रचना शर्मा-सचिव समाज कल्याण, तारिक अहमद जरगर-निदेशक हैंडीक्राफ्ट कश्मीर के पद पर भेजा गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here