अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खरगे रविवार को जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। उन्होंने पहले श्रीनगर में और दोपहर जम्मू में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। एक दिवसीय दौरे के दौरान श्रीनगर और जम्मू में अलग-अलग कार्यक्रम हुए।
इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए कांग्रेस नेताओं का समर्थन मांगा। उन्होंने प्रदेश के डेलिगेट के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। चुनाव के दौरान पार्टी मुख्यालय श्रीनगर और जम्मू में बैलेट बॉक्स के माध्यम से डेलिगेट मतदान करके राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए 17 अक्तूबर को चुनाव होंगे और 19 अक्तूबर को नतीजे आएंगे। इस चुनाव में खरगे के अलावा शशि थरूर उम्मीदवार हैं।
जम्मू कश्मीर से प्रत्येक ब्लाक से एक डेलिगेट राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान करेगा। प्रदेश में पीआरओ (प्रदेश रिटर्निंग आफिसर) सांसद रंजीत रंजन की देखरेख में चुनाव करवाए जाएंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए लंबे समय बाद चुनाव प्रक्रिया की जा रही है। जम्मू और श्रीनगर पार्टी मुख्यालयों में चुनाव के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी तैनात रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने राहुल गांधी के हाथ में पार्टी की कमान सौंपने का प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन राहुल गांधी चुनाव में शामिल नहीं हुए हैं। जिससे डेलिगेट के मतदान से ही नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को तय किया जाएगा। लंबे समय बाद जम्मू कश्मीर के डेलिगेट को मतदान का मौका मिलेगा।