केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के विकास कार्यों को लेकर आज दिल्ली में बैठक हुई। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जम्मू कश्मीर और गृह मंत्रालय के आला अधिकारी शामिल हुए । बैठक में अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई और अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। गृह मंत्री ने कहा कि राज्य में मौजूद शरणार्थियों को सरकार की योजनाओं के तहत लाभ पहुंचाया जाए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं ने जम्मू-कश्मीर का सर्वांगीण विकास किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया जाए जनता का सर्वांगीण विकास मोदी सरकार की प्राथमिकता है। गृह मंत्री ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल को बधाई दी। उन्होंने बोले कि कश्मीर में 76 परसेंट वैक्सीनेशन हो चुका है और 4 जिलों में 100 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है। जम्मू कश्मीर में कृषि आधारित उद्योगों की बड़े पैमाने पर स्थापना हो और इस आधार पर लोगों को रोजगार मिले।
सुरक्षा हालात को लेकर मंथन जारी
गृह मंत्रालय में आज दूसरी हाई लेवल बैठक में जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात को लेकर मंथन चल रहा है। इनमें अमरनाथ यात्रा की दोबारा बहाली और राज्य में चुनाव कराने को लेकर चर्चा शामिल हैं। बैठक में गृह सचिव अजय भल्ला और NSA अजित डोभाल मौजूद हैं।