महबूबा मुफ्ती ने तालिबान का किया समर्थन, बोलीं- शरिया कानून के तहत चलाए सरकार

जम्‍मू कश्‍मीर। अफगानिस्‍तान पर पूरी तहर कब्जा जमाने के बाद तालिबान ने तालिबानी शासन करना शुरू कर दिया है। पहले महिलाओं को काम पर आने के लिए मना किया और आज ही महिलाओं को खेल में भागीदारी लगाने पर रोक लगा दी है। इस सबके बीच पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि तालिबान अब एक वास्तविकता है। उन्होंने आगे कहा कि तालिबान को ‘असली शरिया’ कानून के तहत अफगानिस्तान पर शासन करना चाहिए।

महबूबा ने कहा “तालिबान अब एक वास्तविकता बन गया है,उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी पहले की छवि मानवता और बुनियादी अधिकारों के खिलाफ थी। अब अगर वे अफगानिस्तान पर शासन करना चाहते हैं, तो उन्हें वास्तविक शरिया नियमों का पालन करना चाहिए जिसमें महिलाओं के अधिकार शामिल हैं – न कि वे जो कहते हैं। इसे बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि केवल वे ही दूसरे देशों के साथ संबंध रख सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखरान गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महबूबा ने कहा, “लेकिन अगर वे [तालिबान] वही करते हैं जो उन्होंने 90 के दशक में किया था, तो यह न केवल अफगानिस्तान के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए भी मुश्किल होगा।” जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख, महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा, “अगर तालिबान वास्तविक शरिया को अपनाता है, जहां महिलाओं सहित सभी के लिए अधिकार निर्दिष्ट हैं, तो वे दुनिया के लिए एक उदाहरण बन सकते हैं।”

महबूबा मुफ्ती की टिप्पणी नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि तालिबान “इस्लामी सिद्धांतों” के अनुसार “सुशासन” प्रदान करेगा।पीडीपी की महबूबा मुफ्ती और नेकां के फारूक अब्दुल्ला दोनों ही पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) के सदस्य हैं, जो जम्मू-कश्मीर स्थित पार्टियों का एक समूह है जो अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग कर रहा है।

फारूक अब्दुल्ला ने अपने पिता शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की 39वीं पुण्यतिथि पर श्रीनगर के नसीम बाग में उनके मकबरे पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद यह बयान दिया। तालिबान से मानवाधिकारों का सम्मान करने का आग्रह करते हुए, फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आतंकवादी समूह को हर दूसरे देश के साथ “मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित” करने का प्रयास करना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “उन्हें अपने नागरिकों के मानवाधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और उन्हें इस्लामी नियमों के तहत एक न्यायसंगत और सम्मानजनक सरकार देनी चाहिए।” फारूक अब्दुल्ला की पार्टी, जम्मू-कश्मीर नेकां, ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी तरह से अफगानिस्तान में तालिबान सरकार का ‘समर्थन’ या ‘समर्थन’ नहीं कर रहे थे।

नेशनल कांफ्रेंस ने एक ट्वीट में कहा, “पीछे? कैसे? डॉ फारूक अब्दुल्ला को झूठी बातें बताना, जो उन्होंने कभी नहीं कहा, निंदनीय है। शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना और इच्छित अर्थ को गलत तरीके से प्रस्तुत करना केवल तथाकथित “चैनल” को उजागर करता है जो दुर्भावनापूर्ण इरादे से कहानियां बनाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here