घाटी में एहतियात के तौर पर शुक्रवार को जम्मू के कुछ हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं
जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कहा कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब पुलिस के विशेष अभियान समूह और सीआरपीएफ ने इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया और तीन अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा कि फिलहाल मुठभेड़ जारी है.