- जम्मू: जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले के त्रिकुटा पहाड़ियों में माता वैष्णो देवी मंदिर के भक्त जल्द ही गुफा मंदिर के लाइव “दर्शन” कर सकेंगे.
- नवरात्रि के पहले दिन 17 अक्टूबर को लॉन्च किए जाने वाले ऐप में लाइव “हवन” करने की भी सुविधा होगी.
- एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हालांकि, कोरोनोवायरस महामारी ने धार्मिक स्थलों पर बड़े पैमाने पर श्रद्धालों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है.
- बोर्ड के कहा, हम नए तरीकों को तैयार कर रहे हैं, ताकि जो श्रद्धालु 12 किमी की दूरी तय नहीं कर सकते और वो घर बैठे लाइव दर्शन कर सकें और आशीर्वाद ले सकें.”