राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, एक जवान शहीद

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में शनिवार सुबह पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा। इस गोलीबारी में भारतीय सेना का एक हवलदार शहीद हो गया है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान ने इस साल 2700 बार सीजफायर वॉयलेशन किया है। 2019 में इनकी संख्या 3168 और 2018 में 1629 थी। इस दौरान 21 नागरिकों की मौत हुई है जबकि 94 लोग घायल हुए हैं।

2020 में सबसे ज्यादा 411 बार सीजफायर वॉयलेशन मार्च में हुआ

महीनासीजफायर वॉयलेशन संख्या
जनवरी367
फरवरी366
मार्च411
अप्रैल387
मई382
जून114

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here