पाक की नापाक हरकत, अब जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में ड्रोन से भेजे हथियार, गोला-बारूद बरामद

जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले के अखनूर सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को ड्रोन से भारी मात्रा में गिराए हथियार और गोला-बारूद बरामद किए. पुलिस सूत्रों का कहना है कि स्थानीय पुलिस और सेना ने 2 AK-47 असॉल्ट राइफल, 3 AK मैगजीन, 90 राउंड की AK-47 राइफल और 1 स्टार पिस्टल बरामद की है. हथियार, गोला-बारूद की यह खेप अखनूर के नेवला खाड इलाके में बरामद की गई.

सूत्रों ने कहा, “आतंकवादियों (Terrorists) ने इन हथियारों और गोला-बारूदों का इस्तेमाल करने के लिए सीमा पार से ड्रोन (Drone) के जरिए गिराए थे.” सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद को ड्रोन के जरिए गिराना एक नया तरीका है, जिसके जरिए आतंकवादियों के हैंडलर्स सीमा पार से उनके लिए ये सामान भेज रहे हैं. पुलिस अब उन लोगों का पता लगा रही है जिनके लिए ये हथियार भेजे गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here