वजीर हत्याकांड में नेकां नेता के हत्यारोपी की याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब तलब

जम्मू-कश्मीर के नेशनल कांफ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या के आरोपी बलबीर सिंह बल्ला ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। अदालत ने इस मुद्दे पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति सुधीर कुमार जैन ने पुलिस को मामले में विस्तृत स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देते हुए सुनवाई 2 सितंबर के लिए स्थगित कर दी।

आरोपी बल्ला ने याचिका में कहा है कि उसे झूठे मामले में फंसाया गया है। वह सितंबर 2021 से हिरासत में है। आरोपी के अधिवक्ता हरप्रीत सिंह होरा ने कहा कि इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है और हथियार बरामद किए जा चुके हैं। आरोपी पिछले दस महीने से हिरासत में है।

इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी हरप्रीत सिंह खालसा अब भी फरार है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।याचिका के अनुसार जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के पूर्व सदस्य और नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता त्रिलोचन सिंह वजीर की रहस्यमय तरीके से हत्या की गई थी।

इस मामले में पहले मोती नगर थाना पुलिस जांच कर रही थी और बाद में जांच क्राइम बांच को दे दी गई थी।वजीर पिछले साल 2 सितंबर को जम्मू से दिल्ली आए थे। उनको परिवार से मिलने के लिए कनाडा के लिए फ्लाइट लेनी थी।

जब कई दिन तक उनकी खबर नहीं मिली तो जम्मू पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद दिल्ली पुलिस को मोती नगर के एक फ्लैट से बदबू आने की शिकायत मिली। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने देखा कि टॉयलेट में एक शव पड़ा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here