सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के ड्रग्स मॉड्यूल का किया भंडाफोड़

पुंछ जिले के मेंढर में पुलिस और बीएसएफ ने नियंत्रण रेखा पर 400 ग्राम हेराइन के साथ वीरवार को एक नाबालिग छात्रा को पकड़ा था। इस मामले में दूसरे दिन उसकी बहन को भी 490 ग्राम हेराइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने बताया कि जांच में पता चला है कि सीमापार से ताल्लुक रखने वाला युवक दोनों को नशे की खेप पहुंचा रहा था। 

वीरवार को मेंढर में सुरक्षा बलों ने आईएसआई के नशा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए नियंत्रण रेखा पर तारबंदी के आगे स्थित गांव से दो करोड़ रुपये की 400 ग्राम हेरोइन के साथ 10वीं की छात्रा को गिरफ्तार किया था।

यह मादक पदार्थ नियंत्रण रेखा के उस पार से छात्रा को तस्करी के लिए दिया गया था। नियंत्रण रेखा पर नशा तस्करी को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की यह नई साजिश है। पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आईएसआई द्वारा स्कूली बच्चों के माध्यम से नशीली वस्तुओं की तस्करी और किशोरों को नशे में लिप्त करने की साजिश का पर्दाफाश किया है।

इस संबंध में मेंढर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सुरक्षा बलों ने इस छात्रा को उस पार से हेरोइन पहुंचाने वाले आशिक नाम के एक पाकिस्तानी हैंडलर की भी पहचान की है, जो समय-समय पर छात्रा के घर पर आता-जाता रहता था।

नियंत्रण रेखा पर फेंसिंग के आगे जीरो लाइन क्षेत्र होने के साथ ही उक्त गांव आधा भारत और आधा पाकिस्तान में है। दोनों तरफ के लोगों में रिश्तेदारी है। जानकारी के अनुसार सूचना पर मेंढर में नियंत्रण रेखा पर तैनात बीएसएफ ने पुलिस के साथ मिलकर साझा अभियान चलाकर 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में पकड़ा।

छात्रा से पूछताछ और उसकी निशानदेही पर घर के पास छिपाकर रखी 400 ग्राम हेराइन बरामद की गई। पुंछ के एसएसपी अजय बसकोत्रा ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। पकड़ी गई छात्रा से पूछताछ की जा रही है। 

बीते साल भी कई युवक हथियारों, नशीले पदार्थों के साथ दबोचे गए

नियंत्रण रेखा पर फेंसिंग के आगे गांव होने के कारण आईएसआई और आतंकी संगठनों द्वारा हथियार व मादक पदार्थ पहुंचाए जाते हैं। गत वर्ष सुरक्षा बलों ने मेंढर में जीरो लाइन के पास स्थित क्षेत्रों से छह से अधिक युवकों को पिस्टल, ग्रेनेड और नशीली वस्तुओं के साथ दबोचा है। लेकिन अब स्कूली बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है।  

रैकेट में शामिल लोगों की तलाश शुरू

हेरोइन के साथ छात्रा के पकड़े जाने के बाद सुरक्षा बलों ने जीरो लाइन से आगे के गांवों में इस रैकेट में लोगों की तलाश शुरू कर दी है। सुरक्षा बलों का मानना है कि रैकेट में कई और लोग शामिल हो सकते हैं।

पकड़ी गई छात्रा से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर कुछ संदिग्धों को उठाने की तैयारी है। फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कब से यह रैकेट चल रहा था। कितने लोग इसमें शामिल हैं। पकड़ी गई छात्रा के अलावा कोई अन्य तो इस रैकेट का हिस्सा नहीं है। 

मामला काफी गंभीर है। फिलहाल पकड़ी गई छात्रा से पूछताछ की जा रही है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। संवेदनशील मामला होने की वजह से पुलिस पूरी तह तक जाना चाहती है। रैकेट में शामिल लोगों के विषय में भी जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है। – मुकेश सिंह, एडीजीपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here