श्रीनगर के रावलपोरा इलाके में सड़क मार्ग के पास रविवार को एक संदिग्ध लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबल के जवान मौके पर पहुंचे। सुरक्षाबलों ने कुछ समय के लिए मार्ग को अवरुद्ध किया। इसके बाद मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ते ने बैग को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय किया।
जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के रावलपोरा क्षेत्र में सड़क मार्ग के पास एक संदिग्ध लावारिस बैग देखा गया। इसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों को इसकी सूचना दी गई। सुरक्षाबल के जवान और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे। इसके बाद मार्ग को जाम कर बैग को विस्फोटक लगा कर नकारा किया गया। साथ ही, सुरक्षाबलों ने आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया हुआ है। श्रीनगर का रावलपोरा इलाका मुख्य शहर के काफी करीब है। यहां पर सुरक्षाबलों की काफी आवाजाही रहती है। ऐसे में इस संदिग्ध बैग किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता था, जिसे सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया।