नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि कश्मीरी पंडितों पर होने वाला हर हमला ‘कश्मीर की आत्मा’ पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि हत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी घाटी में सामान्य स्थिति होने संबंधी सरकार के दावों के विपरीत है। पार्टी के एक प्रवक्ता के अनुसार, श्रीनगर से सांसद अब्दुल्ला ने पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अमित कौल के नेतृत्व में कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत के दौरान उक्त बातें कहीं।
अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमारे पंडित भाइयों पर हर हमला कश्मीर की आत्मा पर सीधा हमला है। मैं ऐसा समय देखना चाहता हूं, जब कश्मीरी मुसलमान और कश्मीरी पंडित दोनों साथ-साथ रहें। हालांकि, मौजूदा सरकार केवल दिखावे तक ही सीमित है। उनकी सुरक्षित और स्थायी वापसी के लिए एक सक्षम वातावरण बनाने के वास्ते जमीनी स्तर पर कोई प्रयास नहीं किए जा रहे।’
राहुल भट की हत्या और उसके बाद हुए प्रदर्शनों ने चिंता पैदा कर दी है। वहां काम कर रहे हिंदू कर्मचारियों के इस्तीफे की तैयारी को देखते हुए केंद्र और प्रदेश स्तर पर पूरी स्थिति पर विचार विमर्श हुआ है। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस और अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर भी सुरक्षा स्थिति पर बीती शाम उच्च बैठक की है।
प्रदेश प्रशासन को कुछ निर्देश भी दिए गए हैं। वहां प्रशासन में भी कल कई बैठकें हुई हैं। वहां कार्यरत हिंदू कर्मचारियों को अधिक सुरक्षित स्थान पर तैनात करने पर विचार किया जा रहा है। उनकी और परिवार की सुरक्षा के लिए भी कदमों पर विचार हो रहा है।