जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर के ईदगाह इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों ने आम नागरिकों पर फायरिंग की. इस घटना में जहां दो टीचर्स की मौत हो गई है, वहीं कई नागरिक घायल हैं. संदिग्ध आतंकवादियों की तरफ से की गई फायरिंग में मारे गए दोनों टीचर्स की पहचान कर ली गई है. पहला एक पुरुष टीचर है, जो एक कश्मीरी पंडित है और वो वर्तमान में बटामालू श्रीनगर में रह रहा था. उसकी पहचान जम्मू के दीपक चंद के रूप में हुई है.
वहीं दूसरी एक महिला है, जो स्कूल की प्रिंसिपल हैं. महिला की पहचान अलोची बाग श्रीनगर निवासी आरपी सिंह की पत्नी सतिदनेर कौर के रूप में हुई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब सवा 11 बजे आंतकवादियों ने श्रीनगर जिले के संगम ईदगाह इलाके में दो टीचर्स की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू की गई है.
घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि नागरिकों को निशाना बनाने की ये हालिया घटनाएं यहां भय, सांप्रदायिक विद्वेष का माहौल बनाने के लिए हैं. ये स्थानीय लोकाचार और मूल्यों को निशाना बनाने और स्थानीय कश्मीरी मुसलमानों को बदनाम करने की साजिश है. साथ ही कहा कि ये पाकिस्तान में एजेंसियों के निर्देश पर किया जा रहा है.
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना पर जताया दुख
उधर घटना को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि श्रीनगर से एक बार फिर चौंकाने वाली खबर आ रही है. टारगेट हत्याओं का एक और सेट, इस बार शहर के ईदगाह इलाके के एक सरकारी स्कूल में दो टीचर्स की हत्या. आतंक के इस अमानवीय कृत्य के लिए निंदा के शब्द पर्याप्त नहीं हैं, लेकिन मैं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.