जिले के बाहरी क्षेत्र नौगाम में शुक्रवार की शाम को आतंकियों ने एक बार फिर दो गैर स्थानीय मजदूरों को गोली मार दी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश में अभियान छेड़ दिया है। अप्रैल माह के दौरान आम नागरिकों व गैर कश्मीरियों पर हमले की यह सातवीं घटना है। दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने पश्चिम बंगाल निवासी नजमुल इस्लाम व अनीकुल इस्लाम नाम के मजदूरों को नजदीक से गोली मारी है। दोनों को तुरंत श्रीनगर के श्री महाराजा हरी सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल रेफर किया गया।
शहर में नाकेबंदी और कड़ी कर दी गई है। हाल में आतंकियों की ओर से कश्मीर घाटी में आम नागरिकों व गैर कश्मीरी मजदूरों को निशाना बनाने की घटना में तेजी आई है। तीन अप्रैल को पुलवामा के लिट्टर इलाके में पोल्ट्री वाहन के पठानकोट निवासी चालक-खलासी, पुलवामा के लोजूरा में चार अप्रैल को बिहार निवासी दो मजदूर, चार अप्रैल को ही शोपियां के छोटीगाम में कश्मीरी पंडित दवा कारोबारी बाल कृष्ण, सात अप्रैल को पुलवामा के याडर में पठानकोट निवासी एक मजदूर को आतंकियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। 13 अप्रैल को राजपूत परिवार के एक व्यक्ति की आतंकियों ने हत्या कर दी।
एक दिन बाद 15 अप्रैल को उत्तरी कश्मीर में एक सरपंच को आतंकियों ने निशाना बनाया। 22 अप्रैल को दो गैर कश्मीरी मजदूरों को निशाना बनाया गया।