श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

श्रीनगर सरहद के एचएमटी क्षेत्र के पास सुरक्षाबलों के दल पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें सेना के 2 जवान शहीद हो गए। इसके अलावा आतंकी सेना के एक जवान की एके-47 लेकर फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों घायल सेना के जवानों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। आतंकवादियों ने हमले के बाद एक शहीद हुए सैनिक की एके-47 राइफल भी छीन ली। सुरक्षाबलों ने इस इलाके को घेर लिया और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया।

यह हमला 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों की 12वीं वर्षगांठ और केंद्र शासित प्रदेश में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के पहले चरण के चुनावों से पहले हुआ। डीडीसी के चुनाव जम्मू और कश्मीर में आठ चरणों में 28 नवंबर से 19 दिसंबर के बीच होंगे। जबकि मतों की गिनती 22 दिसंबर को होगी।

आज भारत मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को शुरू हुए भयंकर हमलों को याद कर रहा है। पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी समुद्री रास्ते से मुंबई पहुंचे थे और अंधाधुंध गोलियां चलाकर शहर में 60 घंटे के दौरान 166 लोगों की जान ले ली।

विशेष रूप से 19 नवंबर को, सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में नगरोटा मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े चार आतंकवादियों को मार गिराया था। जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, मुकेश सिंह ने तब कहा था कि वे संभावित रूप से “बड़े” हमले की साजिश रच रहे थे और केंद्र शासित प्रदेश में डीडीसी चुनावों को निशाना बना रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here