आतंकियों ने सुरक्षाबलों के वाहन को बनाया निशाना….

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में रविवार को आतंकवादियों ने कम तीव्रता का आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) किया. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि विस्फोट से कोई नुकसान नहीं हुआ.

इंडियन आर्मी के वाहन को बनाया निशाना

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोपियां जिले के तुर्कावंगम गांव में आतंकवादियों ने इंडियन आर्मी के एक वाहन के पास कम तीव्रता वाला विस्फोट (IED Blast In Shopian) किया. जम्मू-कश्मीर पुलिस (Police) के मुताबिक, आईईडी ब्लास्ट से कोई नुकसान नहीं हुआ है. तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

सुरक्षाबलों को मिली थी खुफिया जानकारी

इस बीच आईजीपी (कश्मीर) विजय कुमार ने बताया कि पुलिस के पास पहले से ही शोपियां जिले में आतंकवादियों के इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ब्लास्ट की योजना के बारे में खुफिया जानकारी थी.

आतंकियों की तलाश में जुटे सुरक्षाबल

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है. आतंकवादियों का बच निकलना मुमकिन नहीं है. सुरक्षाबल जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here