टमाटर अब बेशकीमती हो गया है। इसकी कीमतें साधारण आदमी की पहुंच से बाहर पहुंच गई हैं। दो हफ्ते पहले 20 से 30 रुपये प्रतिकिलो बिकने वाला टमाटर दो सौ का आंकड़ा पार कर चुका है। ऐसे में जिन किसानों के खेतों में टमाटर लगा है उसकी सुरक्षा कठिन हो गई है। परगवाल के गारखाल गांव के किसान अपनी फसल को मवेशियों और चोरों से बचाने के लिए लाठी-डंडे लेकर पहरा दे रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर में बीते पांच दिनों में हुई मूसलाधार बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। बारिश से कई एकड़ भूमि पर लगा टमाटर सड़ चुका है। यहां पर टमाटर की अलग-अलग किस्मों की खेती होती है। इनमें स्काटा, लाल सोना, रॉयल, पानी, गोल्डन, रिजवान किस्म के टमाटर शामिल हैं।
परगवाल के गारखाल गांव के किसानों की टमाटर की फसल भी बारिश से बर्बाद हो चुकी है। यहां पर करीब बारह एकड़ भूमि पर टमाटर की खेती होती है। इसके अलावा बडगाम में ग्रीन हाउस बनाकर किसान टमाटर की खेती करते हैं। गारखाल के किसान नसीम, आदिल का कहना है कि मूसलाधार बारिश की वजह से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
इस समय बाजार में टमाटर 160 से 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। उम्मीद थी कि इस बार अच्छा मुनाफा होगा, लेकिन बारिश ने मेहनत पर पानी फेर दिया। अब जो फसल बची है, उसकी मवेशियों व अन्य से बचाव के लिए रखवाली करनी पड़ रही है। इसके लिए लाठी-डंडे लेकर खेतों में जाना पड़ रहा है।
जुए के जैसी है टमाटर की खेती
टमाटर की फसल जुए के समान है। टमाटर का एक कैरेट 50 से लेकर 1500 रुपये तक भी बिक जाता है। इस समय नरवाल मंडी में एक कैरेट 3200 रुपये की पड़ रही है। यदि बाहरी राज्यों में टमाटर की पैदावार कम होती है तो यहां के किसान मालामाल हो जाते हैं। दूसरे राज्यों में अच्छी पैदावार से यहां के किसान को घाटा सहना पड़ता है।
पुंछ में टमाटर की कीमत पहुंची 250 रुपये प्रति किलोग्राम
टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। पुंछ में टमाटर के दाम 250 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुके हैं। सांबा में टमाटर 230 से 240 रुपये में बिक रहा है। कठुआ में 200 तो उधमपुर और राजौरी में 160 रुपये प्रति किलोग्राम टमाटर के दाम हैं।
जम्मू शहर में टमाटर 160 से लेकर 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। सब्जियों के थोक व्यापारी दीपक गुप्ता का कहना है कि बारिश के चलते टमाटर की आवक नहीं हो पा रही है। अभी करीब 12 से 15 दिनों तक टमाटर की कीमत ऐसी ही बने रहने की संभावना है।