डोडा में दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरी, TSO और उनकी पत्नी की मौत

जम्मू संभाग के जिला डोडा में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जिले के अस्सर क्षेत्र में एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 150 फीट खाई में जा गिरी। इसमें दो लोगों की मौत की सूचना है। एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, डोडा के अस्सर क्षेत्र में ठाठरी से जम्मू जा रही आल्टो कार दुर्घटना शिकार हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार में एफसीएस विभाग के तहसील सप्लाई ऑफिसर (टीएसओ) मंगत राम ठाकुर और उनकी पत्नी सवार थीं। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही आसपास के लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल टीएसओ मंगत राम को जीएमसी डोडा पहुंचाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। टीएसओ मंगत राम भलेस्सा में तैनात थे। अधिकारी और उनकी पत्नी की मौत से भल्लेसा तहसील और उनके विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here