जम्मू-कश्मीर: बॉर्डर पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसी दोनों लड़कियों को वापस भेजा गया पाकिस्तान

अनजाने में रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके से बॉर्डर पार कर भारतीय सीमाक्षेत्र में घुसने वाली दोनों पाकिस्तानी लड़कियों को आज चकन दा बाग क्रॉसिंग प्वाइंट से स्वदेश भेज दिया गया है।

मालूम हो कि रविवार को सेना ने पुंछ जिले के खारी सेक्टर में सरला पोस्ट के पास से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाली पीओके की इन दोनों लड़कियों को पकड़ा था। पकड़े जाने के बाद दोनों से कड़ी पूछताछ की गई। 

सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया था कि पाकिस्तान के कब्जे वाले यानी पीओके की दो लड़कियों ने अनजाने में सीमा पार कर जम्मू कश्मीर के पुंछ में प्रवेश कर लिया था। 

सैन्य प्रवक्ता ने बताया था कि दोनों लड़कियों की पहचान लाईबा जबैर उम्र 17 साल और सना जबैर उम्र 13 साल, गांव अब्बासपुर तहसील फॉरवर्ड कहुटा के रूप में हुई। सेना ने दोनों लड़कियों को किसी भी नुकसान से बचाने के लिए पूर्ण संयम बरता और सोमवार को उन्हें वापस भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here