झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-झामुमो के बीच सीट बंटवारे पर भड़की आरजेडी

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस के बीच हुए सीट बंटवारे को लेकर आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) ने ऐतराज जताया है। पार्टी ने इंडिया गठबंधन की दो पार्टियों के बीच हुए सीट बंटवारे को एकतरफा फैसला बताया है। पार्टी ने यह भी कहा कि हमारे लिए सारे विकल्प खुले हैं। 

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने कहा कि सीट बंटवारे पर एकतरफा फैसला लिया गया। हमसे इस बारे में कोई सलाह नहीं ली गई। अलग-अलग जिलों में हमारी मौजूदगी बहुत मजबूत है, हम अपने गठबंधन के साथियों से आग्रह करेंगे कि वे उसी हिसाब से फैसला लें, हमारे प्रभारी यहां हैं, हमारे प्रदेश अध्यक्ष यहां हैं और कल से हमारे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद यहां हैं। सबके होने के बावजूद अगर आपने गठबंधन की प्रक्रिया में हमें शामिल नहीं किया, तो यह दुख की बात है। आज जो बैठक हुई, उसमें हमने 15 से 18 ऐसी सीटों की पहचान की है कई जिलों में हम अकेले भी भाजपा को हराने में सक्षम हैं।

पिछली बार हम 7 सीटों पर लड़े थे चुनाव
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा- हम आपके सामने एक खास वजह से आए हैं, हमारा पूरा नेतृत्व हमारे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आग्रह पर यहां आया है। आज सुबह हमारी एक बैठक हुई थी और उस बैठक में यह तय हुआ कि वोटों की ताकत और जनाधार आरजेडी के पक्ष में है। पिछली बार हम 7 सीटों पर लड़े थे क्योंकि लालू जी का दिल बड़ा था, उनका लक्ष्य बीजेपी को बाहर करना था और आज भी लक्ष्य वही है, हम 5 सीटों पर दूसरे नंबर पर रहे। हमारे गठबंधन के बाकी साथी शायद इतनी सीटों पर प्रतिशत के हिसाब से दूसरे नंबर पर नहीं रहे होंगे।

कांग्रेस-झामुमो के बीच 70 सीटों पर बनी सहमति
झारखंड में सत्तारूढ़ इंडिया गठबंधन के दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि इंडिया ब्लॉक विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेगा और कांग्रेस और जेएमएम 81 में से 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। उन्होंने आगे कहा कि शेष 11 सीटों के लिए गठबंधन सहयोगियों आरजेडी और वाम दलों के साथ सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है। इस मौके पर आरजेडी और वाम दल के प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थे। सोरेन बताया कि,राजद और सीपीआई(एल) से बातचीत के बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि, कांग्रेस और जेएमएम किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बता दें राज्य में विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here