- पहाड़ी कारम नदी में पानी अचानक से बढ़ने पर पुलिया पर खड़ी कार बही
- पुलिस के अनुसार घटना स्थल पर कोई नहीं मिला, सूचना पर कार्रवाई करेंगे
धार जिले के गुजरी के समीप एबी राेड पर भैरूघाट के नजदीक ग्राम पंचायत ढाल के पर्यटन स्थल जाेगी भड़क में रविवार काे बड़ा हादसा टल गया। पहाड़ी कारम नदी में पानी अचानक से बढ़ने पर पुलिया पर खड़ी इंदाैर से आए पर्यटकाें की एक कार बह गई। जबकि एक कार काे ग्रामीणाें ने बचा लिया। हालांकि कार में काेई भी सवार नहीं था।
प्रत्यक्षदर्शी ढाल सरपंच प्रतिनिधि सुखराम मकवाना ने बताया पहाड़ी नदी में अचानक से पानी का बहाव आता है। बाहर के सैलानियों काे इसका अंदाजा नहीं हाेता है। इसके पूर्व में भी एक लड़का यहां से बह चुका है। यहां का पानी गहरी खाई में जाकर गिरता है। पर्यटकों की संख्या बढ़ने के बावजूद यहां सुरक्षा के काेई इंतजाम नहीं हैं। धामनाेद टीआई राजकुमार यादव ने बताया सूचना पर पुलिसबल भेजा था। जिन लाेगाें की कार बही है, वह घटनास्थल पर नहीं मिले। जैसे काेई सूचना आएगी आगामी कार्रवाई की जाएगी।