मध्यप्रदेश:भोपाल में प्रेमी ने होटल ले जाकर युवती से संबंध बनाए; शादी का झांसा देकर ढाई साल तक शारीरिक किया शोषण

  • शादी से इनकार करने पर पीड़िता ने एफआईआर कराई
  • मामला दर्ज करने के लिए दूसरे थाने से महिला अधिकारी बुलाई गई

भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से जबरन संबंध बनाए। ज्यादती किए जाने के बाद आरोपी ने पीड़ित को इमोशनल ब्लैकमेल करते हुए एक लाख से अधिक रुपए भी ले लिए।

करीब ढाई साल तक आरोपी पीड़ित का आर्थिक और शारीरिक शोषण करता रहा। शादी से इनकार करने पर युवती ने शाहपुरा थाने में आरोपी प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। शिकायत के समय कोई महिला अधिकारी नहीं होने के कारण शाहपुरा पुलिस को दूसरे थाने की मदद लेनी पड़ी। इस कारण बागसेवनिया थाने से महिला अधिकारी ने आकर एफआईआर दर्ज की।

25 साल की युवती अरेरा हिल्स में रहती है। शाहपुरा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम पीड़ित ने एक शिकायती आवेदन दिया था। उसका कहना था कि करीब 6 साल पहले उसकी मुलाकात महेंद्र कुमार नाम के युवक से हुई थी। परिचितों के माध्यम से ही वह मिले थे। 10 अगस्त 2017 में महेंद्र ने उसे शाहपुरा मिलने बुलाया था। वहां पहुंचने पर आरोपी उसे जबरन एक होटल में ले गया और बातों में फंसाकर महेंद्र ने उसके साथ संबंध बनाए। उसने शादी करने का वादा किया। पीड़ित ने आरोप लगाए कि महेंद्र का कहना था कि अभी उस पर 2 लाख रुपए का कर्जा है। वह उसे चुका देगा। उसके बाद वह उससे शादी कर लेगा।

इस कारण करीब ढाई साल तक युवती उसे पैसे देती रही। अब तक वह 1 लाख 11 हजार से अधिक रुपए महेंद्र को कर्जा चुकाने के लिए दे चुकी है। अब महेंद्र उससे शादी करने से इनकार कर रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही इस पूरे मामले की हकीकत सामने आ पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here