सीधी में 70 फीट ऊंचा ट्रांसमिशन टावर टूटकर गिरा, पांच मजदूरों की मौत, चार घायल

सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पटेहरा मे 132 केवी हाईटेंशन टावर खड़ा करते समय अचानक बीच से टूट गया। जिसकी वजह से उसमे काम कर रहे नौ मजदूर अचानक ऊंचाई से गिर गए, उसकी वजह से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है। अस्पताल ले जाते और इलाज के दौरान तीन और मजदूरों की मौत हो गई। चार लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए उन सभी को रेफर कर दिया गया है।

दरअसल यह हादसा गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे हुआ है। जहा करीब 70 फीट ऊंचाई पर सभी मजदूर काम कर रहे थे। तभी अचानक बीच से टावर टूट गया। इसके बाद सभी मजदूर ऊंचाई से नीचे गिर पड़े। हादसे में अब तक पांच मजदूरों की मौत हो गई है। इसके अलावा चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज करवाने के लिए गांव के अन्य लोगों के माध्यम से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

1000 किलोमीटर दूर से आए थे मजदूर
हादसे में घायल सभी मजदूर मध्य प्रदेश के निवासी नहीं हैं। वे 1000 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल से यहां काम करने के लिए आए हुए थे। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि आज उनके साथ यह भीषण हादसा हो जाएगा और उनकी जान चली जाएगी। 

मृतकों में दो सगे भाई
पश्चिम बंगाल से मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आए मजदूर में से दो मजदूर सगे भाई थे। जिनकी मौत हो चुकी है। यह दोनों सगे भाई पिछले तीन सालों से अलग-अलग क्षेत्र में मध्य प्रदेश के कोने-कोने में काम कर रहे थे। वहीं पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी ने बताया है कि हादसे की एक खबर मिली थी। हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं कि हादसा किस वजह से हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here