इंदौर के एमवाय अस्पताल में छेड़छाड़ पीड़‍िता का आडियो हुआ वायरल, प्रशासन बोला करेंगे कार्रवाई

 एमवाय अस्पताल में 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना को अस्पताल प्रबंधन ने भले ही दबा दिया है लेकिन रविवार काे पीड़िता के वायरल हुए आडियो से इस मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया। अस्पताल प्रबंधन व पुलिस जहां इस मामले में महिला के साथ छेड़छाड़ नहीं होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ चुका है। वही महिला के वायरल हुए आडियो में पीड़िता यह स्वीकार रही है कि उसके साथ छेड़छाड़ हुई है। महिला का आरोप है कि उसे दो दिन अस्प्ताल में प्रायवेट वार्ड में रखा, सिर्फ खाना ही दिया गया। महिला का कहना है कि उसे एम्बुलेंस में पैसे देकर अस्पताल के पीछे के रास्ते से घर भेज दिया।

गौरतलब है कि पूर्व में महिला ने आरोप लगाए थे कि गौरतलब है कि एमवायएच में 27 जुलाई को पांचवी मंजिल के वार्ड नंबर 28 में डायलिसिस के लिए भर्ती महिला के साथ पांच दिन पहली एनिमा लगाने के बहाने वार्ड बाय द्वारा छेड़छाड़ किए जाने की घटना सामने आई थी। इस मामले की एमवायएच प्रबंधन द्वारा संयोगितागंज पुलिस को सूचना दी गई थी। थाने की महिला सब इंस्पेक्टर पीड़िता से बयान लेने के लिए भी पहुंची थी लेकिन पुलिस का कहना था कि महिला ने शिकायत नहीं की।

अब इस मामले पर एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डा पीएस ठाकुर के मुताबिक मैनें खुद ही संज्ञान लेकर इस मामले में संयोगितागंज थाने को लिखित सूचना दी थी। इसलिए मामला दबाने का प्रश्न ही नहीं उठता है। महिला के बयान पुलिस द्वारा लिए गए है। उसकी पहचान उजागर नहीं हो इसके लिए उसे प्रायवेट रुम में रखा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here