गंगालुर थाना क्षेत्र के घने जंगलों में आज सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया है। घटनास्थल से एक शव के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, यह मुठभेड़ जंगल के अंदरूनी हिस्से में हो रही है और दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी अब भी जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरते हुए सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
हालांकि, इस घटना को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ की पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी थी।