भोपाल के मोतीनगर में बुलडोजर एक्शन,100 से ज्यादा दुकानें ध्वस्त

मध्य प्रदेश के भोपाल में आज जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोती नगर बस्ती की 100 से ज्यादा दुकानों को जमींदोज कर दिया. रविवार अल सुबह 5:00 बजे अतिक्रमण हटाने प्रशासन पहुंचा. सुबह करीब 11:00 बजे तक सभी दुकानों को तोड़ दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चारों तरफ से बैरिकेडिंग लगाकर 1 किलोमीटर दूर से ही आवाजाही रोक दी थी.

कोई भी बाहरी व्यक्ति क्षेत्र में प्रवेश न कर सके, इसलिए थ्री लेयर बैरिकेडिंग की गई. मीडिया को भी एक किलोमीटर दूर बैरिकेडिंग कर रोक दिया. 40 साल पुराने मार्केट की 100 से ज्यादा दुकानों को दो से तीन घंटे में जमींदोज कर दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान 10 जेसीबी, 25 डंपर 10 ट्रैक्टर ट्रॉली,दो बड़ी पोकलेन मशीन और 50 लोडिंग गाड़ियां लगाई गईं. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 4 एसडीएम और 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी अधिकारी कर्मचारी तैनात रहे.

थ्री लेयर बैरिकेडिंग की गई थी

मोती नगर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान सुभाष नगर, रचना नगर,पुल बोगदा रायसेन रोड की तरफ थ्री लेयर बैरिकेडिंग की गई. कार्रवाई के दौरान 4 एसडीएम 4 तहसीलदार, 10 नायब तहसीलदार 10 राजस्व निरीक्षक 50 पटवारी 50 कोटवार तैनात किए रहे. साथ ही पुलिसकर्मियों की बड़ी फौज तैनात रही. नगर निगम,राजस्व ओर रेलवे के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.

दरअसल, सुभाष नगर आरओबी की थर्ड लेग के निर्माण ओर चौथी रेल लाइन बिछाने के लिए मोती नगर बस्ती से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. यहां बसे 384 मकान और 100 से ज्यादा दुकानें हटाई जा रही हैं. इस कार्रवाई को रोकने के लिए कांग्रेस नेता आमजन के साथ कलेक्टर और अधिकारियों से मिले थे और बोर्ड परीक्षा का हवाला देकर दो महीने का समय देने की मांग की थी.

जिला प्रशासन ने दिया था अल्टीमेटम

जिला प्रशासन ने सभी दुकानदारों को चार फरवरी तक अपना सामान हटाने का अल्टीमेटम दिया था. इसके लिए क्षेत्र में अनाउसमेंट भी कराया गया था. दुकानदारों ने अपना सामान हटाना भी शुरू कर दिया था. साथ ही शुक्रवार और शनिवार का टाइम मांगा गया था. इसके बाद रविवार सुबह यह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here