मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कॉलेज में दाखिला लेने वाली प्रत्येक छात्रा को दिया बड़ा तोहफा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंटर पास छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। 22 अगस्त को प्रदेश की बहनों को संबोधित करते हुए मामा शिवराज ने ऐलान किया कॉलेज में प्रवेश लेने वाली प्रत्येक छात्रा को एकमुश्त 20 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत एकमुश्त 20,000 रुपए राज्य सरकार प्रदान करेगी।

उन्होंने ट्वीट किया, “हमने तय किया है कि कॉलेज में बेटियाँ प्रवेश करेंगी, तो लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत एकमुश्त रु. 20,000 की राशि प्रदान करेंगे। मैं मेरी बेटियों को आश्वस्त करता हूं कि उनकी उच्च शिक्षा का भी पूरा प्रबंध किया जाएगा। उसके लिए आवश्यक आर्थिक व्यवस्थाएं भी की जाएंगी।”

उन्होंने कहा कि जल्द ही महिला पंचायत बुलाई जाएगी, जिसमें बहनों से चर्चा के बाद लाड़ली लक्ष्मी जैसी अन्य योजनाएं भी बनाई जाएंगी।

उन्होंने आगे कहा कि एमपी पुलिस भर्ती में महिलाओं के लिए 30 फीसदी पद आरक्षित किए गए हैं वहीं शिक्षक भर्ती में 50 फीसदी पद आरक्षित किए गए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here