तेज बारिश में भी डटे रहे सीएम शिवराज, जौरावासियों को दी नगरपालिका की सौगात

मुरैना के जौरा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने बारिश-पानी की परवाह किए बिना ही भीगते हुए जौरा को जनता को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने मुरैना जिले के जौरावासियों को सौगात देते हुए नगर पंचायत जौरा को नगरपालिका बनाने की घोषणा की। इस दौरान पूरा पंडाल जोरदार बारिश से बर्राबाद हो चुका था। हर तरफ से पानी ही पानी था। ऐसे में भी शिवराज नहीं रुके और न ही जनता। सीएम का संबोधन सुनने बारिश में भी लोग डटे रहे।

दस अक्टूबर को लाडली बहनों को मिलेगी राशि
इस दौरान सीएम ने  जौरा के साथ ही जिले के सबलगढ़ और कैलारस में बहनों के सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी। सीएम ने कहा कि बहनों के जीवन को बेहतर बनाना ही मेरा मकसद है। उन्होंने लाडली बहनों के खाते में रुपये आने की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दस अक्टूबर को 1250 रुपये आएंगे लाडली बहनों के खाते आएंगे। साथ ही उन्होंने इस राशि को आगे चलकर तीन हजार तक बढ़ाने की भी घोषणा की।

महाकालेश्वर ने मेरी प्रार्थना को स्वीकार की
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को नगरपालिका बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग लंबे समय से की जा रही थी, जोकि आज पूरी हो गई है। साथ ही उन्होंने बारिश को लेकर भी कहा कि भगवान महाकालेश्वर ने मेरी प्रार्थना को स्वीकार किया है। काफी समय से बारिश की कामना की जा रही थी और भगवान ने उसको पूरा कर पूरे प्रदेश को बारिश कर राहत प्रदान की है।  मुरैना जिले में शुक्रवार को सुबह से ही बारिश हो रही है। 

मुख्यमंत्री चौहान ने लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में पहले लाडली लक्ष्मी योजना और उसके बाद लाडली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है। स्व-सहायता समूह की महिलाएं, राशन की दुकान, स्कूली बच्चों की यूनीफॉर्म सिलने के साथ-साथ प्रदेश में दलिया बनाने के कारखानों का संचालन भी करेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि पानी लाने घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा। अब पाइप लाइन के माध्यम से हर घर में नल की टोंटी से पानी उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं और प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गाव, गरीब और किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों को निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान कार्ड बनाकर सुरक्षा कवच प्रदान किया है।

इस दौरान सभा में मौजूद केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान मुरैना आए हैं तो खाली हाथ नहीं आए हैं, विकास कार्यों की सौगातें लेकर आए हैं। वी.डी. शर्मा ने भी सभाओं को संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here