सतना। कांग्रेस के पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई खींचतान झगड़े का रूप ले लिया। इसी दौरान कोलगवा थाने में तैनात आरक्षक रवेन्द्र मिश्रा सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोटें आईं।
सूत्रों के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान धक्का-मुक्की में आरक्षक संतुलन खो बैठे और सीधे सड़क पर गिर पड़े। उन्हें सिर और शरीर पर गहरी चोटें आईं। आसपास के पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती किया।
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीएसपी डीपी सिंह, कोलगवा टीआई सुदीप सोनी, कोतवाली टीआई रवेन्द्र द्विवेदी और सिविल लाइन टीआई योगेंद्र सिंह के साथ भारी पुलिस बल ने हालात पर नियंत्रण कायम किया।
पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान झूमाझटकी किस स्थिति में हुई, इसकी पूरी जांच की जा रही है। इसके अलावा, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा।