क्रूज पार्टी – इंदौर के कई युवक-युवतियों के शामिल होने की आशंका – एनसीबी

मुंबई से गोवा जाने वाले जिस शिप में एनसीबी ने छापा मारा उसमें इंदौर के कई युवक-युवतियों के शामिल होने की खबर है। हालांकि डीआइजी मनीष कपूरिया और एनसीबी की इंदौर यूनिक के अफसरों ने जानकारी से इन्कार किया है।

सूत्रों के मुताबिक श्रेय, आयुष, कपिल, करण, हुसैन, रोहित और रोहन जैसे कई युवकों ने टिकट खरीदे लेकिन कुछ बोर्डिंग पास न मिलने के पर रोक दिया। कुछ युवा एसे भी थे जो सीधे गोवा पहुंचे थे। इन्होंने पार्टी की टिकट सोशल मीडिया पर भी शेयर की लेकिन छापे के बाद फोटो डिलिट कर दी।

चार साथियों और पत्नी के साथ नशे का तस्कर गिरफ्तार, छह वाहन बरामद

विजय नगर थाना पुलिस ने तस्कर तीरू उर्फ शंकर को गैंग के चार सदस्यों को साथ गिरफ्तार किया। तीरू नाबालिग लड़के- लड़कियों को स्मैक, गांजा और चरस सप्लाई करता था। रुपयों के लिए उनसे चोरी करवाता था। छापा मारने पर उसकी पत्नी चांदनी पुलिसवालों पर खतरनाक कुत्ते छोड़ देती थी।

पुलिस ने उसे भी मदद के आरोप में गिरफ्तार किया है। टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक आरोपित दीपक पुत्र संतोष निवासी मुमताजबाग कालोनी, राहुल पुत्र कालूराम, जैक गिलवर्ट निवासी देवास नाका, सुमित पंचोली निवासी देवास नाका, तीरू उर्फ शंकर निवासी वेलोसिटी के पीछे भूसामंडी में डाके की साजिश कर रहे थे।

एसआइ प्रहलाद खंडाते, राजेंद्र रघुवंशी, सुरेश मिश्रा, अनिल कुशवाह, राजेश बग्गा ने दबिश देकर आरोपितों को गिरफ्तार किया और पिस्टल, चाकू व छह मोबाइल जब्त किए। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे वाहन चोरी भी करते हैं। अलगअलग ठिकानों पर छापे मारकर पुलिस ने छह बाइक भी बरामद की। टीआइ के मुताबिक तीरू देवास नाका, वेलोसिटी, कृष्णबाग, गुलाबबाग, मालवीय नगर, स्कीम-78, स्कीम-54, बापजी नगर, अनुराग नगर, निरंजनपुर के लड़के- लड़कियों को नशा सप्लाई करता था। पत्नी चांदनी तस्करी में मदद करती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here