दमोह: शराब दुकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर, हटाया गया अतिक्रमण

दमोह शहर के जबलपुर नाका पर संचालित एक शराब दुकान का अतिक्रमण शुक्रवार सुबह प्रशासन द्वारा हटा दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। राजस्व विभाग के अधिकारियों के सामने जेसीबी की मदद से शराब दुकान का एक हिस्सा ढहा दिया गया।

दरअसल, जबलपुर नाका पर संचालित शराब दुकान एक शासकीय नाले पर अतिक्रमण कर बनाए गए कमरे में संचालित हो रही थी। एक रिटायर पुलिसकर्मी पुरुषोत्तम तिवारी के द्वारा इस नाले पर कमरे का निर्माण कर शराब दुकान के लिए दे दिया गया था। स्थानीय लोगों द्वारा लगातार इसका विरोध किया जा रहा था। उन्होंने राजस्व न्यायालय में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई और 30 मई को तहसीलदार के द्वारा इस अतिक्रमण को हटाने का आदेश पारित किया गया। शुक्रवार सुबह तहसीलदार मोहित जैन, सीएसपी अभिषेक तिवारी के साथ देहात थाना और कोतवाली पुलिस जबलपुर नाका पहुंची और शराब दुकान को हटा दिया गया।

कुछ ही घंटे में शराब दुकान का एक हिस्सा पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया। इसके बाद आम चोपरा सरपंच जयपाल यादव के द्वारा पूरी जगह का सीमांकन करने के लिए तहसीलदार मोहित जैन को एक आवेदन दिया है। क्योंकि, अभी भी एक हिस्से में शराब दुकान संचालित हो रही है। 

तहसीलदार मोहित जैन ने बताया स्थानीय लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नाले पर अतिक्रमण कर शराब दुकान संचालित की जा रही है। राजस्व न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए शराब दुकान को हटाने का आदेश पारित किया था। इसके बाद दुकान संचालक को सूचना दे दी गई थी कि जो भी सामग्री है, वह स्वयं हटा ले, नहीं तो प्रशासन उसे खुद हटा देगा। शुक्रवार सुबह पुलिस बल की मौजूदगी में शराब दुकान के अतिक्रमण को हटा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here