शराबी दरोगा ने २ लोगो को मारी कार से टक्कर

खरगौन जिले में शराब पीकर कार चला रहे पंधाना के टीआई अंतिम पवार ने भिकनगांव में दो लोगों को टक्कर मार दी। इसके बाद लोगों के साथ बदसलूकी भी की। लोगों ने पीछा कर कार को पकड़ा। जांच में शराब पीकर कार चलाने की पुष्टि हुई है। अब टीआई के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही होगी। 

मामला खरगौन जिले के भिकनगांव का है। रविवार रात को पंथाना टीआई अंतिम पवार शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। बताया जाता है कि टीआई की कार ने पहले निमाड़ जिनिंग के सामने बाइक सवार जयदीप देशमुख और राहुल देशमुख को टक्कर मारी। इसके बाद छोटे चौराहे पर लक्की मंडलोई की गाड़ी को टक्कर लगी। बड़े चौराहे पर भी उनकी टक्कर होते-होते बची। टीआई की कार तेज रफ्तार से चल रही थी और पूरी तरह अनियंत्रित थी।    

उस समय अंतिम पवार ने पुलिस यूनीफॉर्म पहन रखी थी। बाद में लोग टीआई पवार को पकड़कर भिकनगांव थाने में ले गए। वहां मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा भी किया था। गाड़ी से शराब की बोतल बरामद हुई थी। खरगौन एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि अंतिम पवार के खिलाफ आईपीसी की धारा-279 और 337 के तहत केस दर्ज किया गया है। मेडिकल टेस्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि कार चलाते समय पवार नशे में थे। वे शराब पीकर कार चला रहे थे। अंतिम पवार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here