मध्य प्रदेश में उपचुनावों को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी इमरती देवी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर बुरी तरह घिर गए हैं। चुनाव आयोग ने बुधवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को इमरती देवी पर उनकी आइटम वाली टिप्पणी पर नोटिस जारी किया। चुनाव आयोग ने इस मामले में कमलनाथ को नोटिस जारी करके 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की टिप्पणी मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनावों से पहले आई है, जो 3 नवंबर को होने वाली हैं।