पन्ना में किसान की चमकी किस्मत, खदान में मिला 60 लाख रुपये का हीरा

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक गरीब किसान की किस्मत बदल गई. सरकार से पट्टे पर ली गई उथली खदान की खुदाई में उसे 11.88 कैरेट का हीरा मिला है. हीरे की अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रुपये है. हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि प्रताप सिंह यादव को जिले के पट्टी इलाके में खुदाई के दौरान यह हीरा मिला है. उन्होंने बताया कि यादव सीमांत किसान है और मजदूरी भी करता है. उन्होंने बताया कि यह उज्ज्वल किस्म का हीरा है, जिसकी कीमत बाजार में ऊंची होती है.

पटेल ने बताया कि अगली हीरा नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा और नीलामी से मिलने वाली रकम का 12 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर शेष राशि यादव को दे दी जाएगी. इस हीरे की अनुमानित कीमत 50 से 60 लाख रुपये आंका जा रहा है.

यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं गरीब आदमी हूं. मेरी कृषि भूमि छोटी है. मैं मजदूरी भी करता हूं. मैं पिछले तीन महीनों से कड़ी मेहनत से इस खदान को खोद रहा था और भगवान ने मुझे यह हीरा दे दिया. उसे मैंने हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है.’ यादव ने कहा कि वह हीरे की नीलामी से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अपने लिए व्यवसाय खड़ा करने और बच्चों की शिक्षा पर करना चाहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here