गणपति विसर्जन में हुई पिता की बेइज्जती, बेटों ने युवक को चाकू से गोदा

मध्य प्रदेश के जबलपुर में पिता से बदसलूकी करने पर दो बेटों ने मिलकर एक युवक को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. गणपति विसर्जन के दौरान घर लौटते समय मृतक युवक ने आरोपी युवकों के पिता के साथ किसी बात को लेकर बदसलूकी कर दी थी. यह बात दोनों बेटों को नागवार गुजरी और उन्होंने गुस्से में आकर गणेश पंडाल के पास युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

मृतक युवक की पहचान माढ़ोताल थाना क्षेत्र के रेगवा गांव में रहने वाले विकास बंजारा (23) के तौर पर हुई, जिसकी दो लोगों ने बेरहमी से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. युवक की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों और परिजनों ने मृतक युवक के शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और फिर माढ़ोताल थाने का घेराव किया.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

मृतक युवक के परिजनों और स्थानीय लोगों के प्रदर्शन की जानकारी लगते ही पुलिस से वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक नाबालिग बताया जा रहा, जबकि दूसरे की पहचान करण चौधरी के रूप में हुई. घटना को लेकर बताया जा रहा कि रेगवां गांव में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी.

युवक की चाकुओं से गोदकर की हत्या

गणपति विसर्जन के बाद सभी लोग वापस घर लौट रहे थे, तभी किसी बात को लेकर आरोपी के पिता से मृतक की बहस हो गई और उसने आरोपी के पिता से बदसलूकी कर दी. इस बात का पता चलते ही दोनों आरोपी बेटे आगबबूला हो गए और फिर पिता के साथ हुई बदसलूकी का बदला लेने के लिए युवक को चाकुओं से गोदकर मौत के घात उतार दिया.

मामले को लेकर माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि हत्या का कारण पिता से अभद्रता को लेकर उपजा गुस्सा था, जिस वजह इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल, जिसको देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here