ग्वालियर में आज से लागू होगी कलेक्टर की नई गाइडलाइन

नई कलेक्टर गाइडलाइन एक अप्रैल यानी शुक्रवार से लागू हो जाएगी। देर रात ही पंजीयन विभाग के साफ्टवेयर को नई कलेक्टर गाइडलाइन की दरों से अपडेट भी कर दिया गया। एक अप्रैल को साफ्टवेयर अपडेशन के चलते रजिस्ट्री नहीं होंगी और फिर दो दिन अवकाश के कारण चार अप्रैल से रजिस्ट्री का काम शुरू होगा। गुरूवार शाम तक पंजीयन विभाग का राजस्व का आंकडा 530 करोड़ रूपये पहुंच गया था, जो अभी अपडेट होगा।

बुधवार और गुरूवार में एक हजार रजिस्ट्री का आंकड़ा हो गया, जिसमें लगभग दस करोड़ राजस्व जुटा। वहीं चार अप्रैल से होने वाली रजिस्ट्री नई गाडइलाइन से होंगी, जिसमें शहर की 201 लोकेशन पर दस प्रतिशत तक की वृद्वि और 85 लोकेशन पर बीस प्रतिशत की वृद्वि की गई है। जिले में लश्कर क्षेत्र में सबसे ज्यादा गाडइलाइन बढ़ी है।

ज्ञात रहे कि एक अप्रैल से नई कलेक्टर गाइडलाइन पूरे प्रदेश में लागू होगी। ग्वालियर की जिला मूल्यांकन समिति के प्रस्तावों पर भोपाल से अनुमोदन मिलने के बाद गुरूवार को नई कलेक्टर गाइडलाइन के आदेश पर पंजीयन विभाग ने कलेक्टर के हस्ताक्षर भी करा लिए। गुरूवार को देर रात तक पंजीयन विभाग के अधिकारी भी रहे और भीड़ भी रजिस्ट्री कराने वालों की काफी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here