ग्वालियर: 100 मीटर तक आरक्षक को घसीटता रहा कार चालक, ब्रेक मारकर गिराया

ग्वालियर में चेकिंग के दौरान ट्रैफिक कांस्टेबल को कार से टक्कर मारकर घसीटने की घटना सामने आई है। माधवनगर चौराहे पर कांस्टेबल ने कार रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर नहीं रुका। ऐसे में कांस्टेबल करीब 100 मीटर तक कार के बोनट पर रहा। जिसका वीडियो अब सामने आया है।

एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने झांसी रोड थाने में सिपाही की शिकायत पर बिना नंबर वाली लाल रंग की कार के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।बता दें कि कुछ दिन पहले इंदौर में भी इसी तरह की घटना हुई थी। आरोपी कार चालक ग्वालियर का ही रहने वाला था।

जानें घटनाक्रम
दरअसल, झांसी रोड ट्रैफिक थाने में पदस्थ सिपाही बृजेन्द्र सिंह कल शाम 5 बजे माधवनगर चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात था। उसके साथ एएसआई सतीशन सुधाकरन और होम गार्ड राकेश भी मौजूद थे। शाम होते ही वाहनों की चेकिंग शुरू की गई। तभी एजी ऑफिस पुल की ओर से बिना नंबर की लाल रंग की कार आती हुई दिखाई दी।

सिपाही बृजेन्द्र सिंह ने ड्राइवर को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने रुकने की बजाय गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। कार की टक्कर से कांस्टेबल बृजेन्द्र बोनट पर गिर गया। इसके बाद भी ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। सिपाही करीब 100 मीटर तक बोनट पर रहा।

इसके बाद ड्राइवर ने हरिशंकरपुरम के मोड़ पर तेजी से टर्न की, जिससे झटका लगा और कांस्टेबल सिर के बल जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। तब तक कार समेत ड्राइवर भाग चुका था। वहीं बृजेन्द्र सिंह को साथी पुलिसकर्मी एक प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर गए। दस मिनट बाद उसे होश आया था।

किस्मत से उसे कोई गंभीर चोट नहीं लगी। घटना के बारे में कांस्टेबल बृजेन्द्र सिंह ने सीनियर अफसरों को बताया। घटना सीसीटीवी फुटेज सामने आए और एसपी धर्मवीर सिंह ने वीडियो देखा, तो उन्होंने शासकीय कार्य में बाधा डालने और लापरवाही से वाहन चलाने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here