मध्य प्रदेश के हरदा में एक रिटायर्ड अधिकारी ने दिव्यांग को इसलिए सरेआम खूब मारा-पीटा, क्योंकि वह नाली में पेशाब कर रहा था। यही नहीं, अधिकारी ने दिव्यांग का शर्ट उतरवाकर उससे नाली भी साफ कराई।
घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। आरोपी अधिकारी आयकर विभाग से सेवानिवृत्त बताए जा रहे हैं। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार ग्राम कनारदा निवासी अजय सरवरे अपने माता-पिता से मिलने सिटी कॉलोनी जा रहे थे।
अधिकारी ने किया प्रताड़ित
तभी वह सब्जी मंडी स्थित एक कांप्लेक्स के पास नाले में पेशाब करने लगा। यह देख रिटायर्ड अधिकारी डीके ओझा वहां पर आए और अजय के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद पूर्व अधिकारी ने पीड़ित को अर्धनग्न किया और नाली साफ करवाई।
पूरे धटनाक्रम का वीडियो पास की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। इधर, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।