इंदौर में शुक्रवार-शनिवार की रात हुए अग्निकांड के आरोपी संजय उर्फ शुभम दीक्षित को विजय नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे लोहा मंडी से गिरफ्तार किया. आग लगाकर 7 लागों की जान लेने वाले आरोपी ने ये कांड एकतरफा प्यार में किया था. झांसी का रहने वाला शुभम इस अग्निकांड के बाद भागने की फिराक में था.