इंदौर indore में एक टैंकर पलटने से एक युवक की जान चली गई और एक गंभीर रूप से घायल है। घटना इंदौर के तीन ईमली पर हुई। पुलिस ने शव को एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आजाद नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार देर रात करीब तीन बजे के लगभग की है।
पुलिस ने बताया कि तीन पुलिया ब्रिज के नीचे नीरज (18) पुत्र सीताराम निवासी दमोह अपने साथी भूपेन्द्र (28) पुत्र मोतीराम के साथ टैंकर पर जा रहा था। किसी कारण से टैंकर पलट गया। हादसे में नीरज की मौत हो गई और भूपेन्द्र का उपचार चल रहा है। नीरज का शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि टैंकर किस कारण से पलटा इसकी जांच की जा रही है।