जबलपुर: जमीन बंटवारे को लेकर बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से किया हमला

मध्य प्रदेश के जबलपुर में जमीन बंटवारा नहीं करने पर पिता की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी बेटा अभी गिरफ्त से बाहर है। 

डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार के अनुसार कुंडम थानान्तर्गत ग्राम खितौली निवासी 60 वर्षीय ज्ञान सिंह मसराम के दो बेटे थे। बड़ी बहू की डिलीवरी होने के कारण उसकी पत्नी चंद्रबती तथा बड़ा बेटा भागचंद्र उसे जबलपुर स्थित एल्गिन अस्तपाल ने गये थे। घर पर वृद्ध व उसका छोटा बेटा जय सिंह थे। डिलीवरी होने और बहू को  मायके छोड़ने के बाद मंगलवार की शाम को दोनों घर पहुंचे थे, तो देखा ज्ञानसिंह खून से लथपथ पड़ा है। हालांकि तब उसकी सांसें चल रही थीं।

घायल ज्ञानसिंह ने बताया कि छोटा बेटा जय सिंह जमीन-बाड़ी का बंटवारा करने की मांग कर रहा था। मना किया तो आंगन में रखी कुल्हाड़ी उठाकर उसके सीने पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से सीने के बाएं तरफ चोटें आई थीं। घटना की जानकारी देने के बाद वृद्ध ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सूचना मिलने पर आरोपी बेटे के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here