जबलपुर:कार की टक्कर से बाइक पर सवार दो युवकों की मौत

कार की टक्कर से बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक की टंकी फट गई जिससे उसमें आग लग गई। जान गंवाने वाले तथा एक अन्य घायल युवक आग से झुलस गए। घायल युवक को गंभीर चोटें आईं जिसे बेहोशी की हालत में अस्पताल भेजा गया। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक व अन्य सवार कार छोड़कर भाग गए। घटना सोमवार रात करीब 10.15 बजे मोहला तिराहा के पास कटंगी की है।

कटंगी थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने बताया कि कटंगी निवासी रंजीत ठाकुर अपने दो दोस्तों के साथ बाइक एमपी 20 एनवी 8223 पर सवार होकर कहीं जा रहा था। मोहला तिराहा के पास कटंगी मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से कार व बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक की टंकी फटने से उसमें आग लग गई। आग की चपेट में आने से रंजीत व उसके साथी झुलस गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने तीनों को आग से बचाने का प्रयास किया। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां रंजीत के साथियों को मृत घोषित कर दिया गया। रंजीत की हालत गंभीर बनी है।

जान गंवाने वाले युवकाें की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसा किन परिस्थितियों में हुआ इसका पता लगाया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में कार चालक व सवार अन्य लोग भी घायल हुए। परंतु हादसे के बाद वे वहां से भाग गए। इधर, क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाकर पुलिस ने आवागमन दुरुस्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here